China Pakistan Relations: पाकिस्तान में बढ़ती जा रही है चीन विरोधी भावनाएं? कराची में कई चीनियों के कारोबार बंद

Anti China sentiments
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 19 2023 4:20PM

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाक को डर है कि चीनियों पर हो रहे आतंकी हमलों से दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ सकती है। चीन विरोधी भावना बढ़ती जा रही है।

पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने चीन के कुछ नागरिकों के कारोबार को बंद कर दिया है। इनमें एक रेस्तरां, एक सुपरमार्केट और मरीन-प्रॉडक्ट कंपनी शामिल हैं। ये कदम चीनी नागरिकों पर हमले की आशंका को देखते हुए उठाया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाक को डर है कि चीनियों पर हो रहे आतंकी हमलों से दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ सकती है। चीन विरोधी भावना बढ़ती जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Atique को जिंदा करेगा पाकिस्तान, गैंगस्टर की हत्या पर बीबीसी, रॉयटर्स और विदेशी मीडिया ने चलाया ये विशेष अभियान

बता दें कि पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक बांध पर काम कर रहे एक चीनी नागरिक को स्थानीय पुलिस ने  ईशनिंदा के आरोप में हिरासत में ले लिया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाइना गेझोउबा ग्रुप कंपनी में इंजीनियर इस शख्स की नमाज के लिए लंबे ब्रेक और रमजान के दौरान काम की धीमी गति को लेकर स्थानीय कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya में योगी करेंगे श्री रामलला का भव्य जलाभिषेक, चीन-पाकिस्तान समेत 156 देशों से पहुंचा जल

पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ईशनिंदा के आरोपी चीनी नागरिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुरक्षा कारणों से उसे सेना के हेलीकॉप्टर से एबटाबाद ले जाया गया था, क्योंकि पुलिस को आशंका थी कि स्थानीय लोग उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। अखबार ने बताया कि एबटाबाद की आतंकवाद रोधी अदालत ने ईशनिंदा के मामले में गिरफ्तार तियान को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सख्त ईशनिंदा कानून में अपराध साबित होने पर मौत की सजा का प्रावधान है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़