कट्टरपंथ का मुकाबला करने को छह सिद्धांतों को माने कतरः अरब देश

Arabs urge Qatar to accept 6 principles to combat extremism
[email protected] । Jul 19 2017 11:58AM

कतर के साथ संबंध खत्म लेने वाले अरब के चार देशों ने इस छोटे खाड़ी देश से कहा है कि अतिवाद और आतंकवाद से लड़ाई में वह छह सिद्धांतों का पालन करे।

संयुक्त राष्ट्र। कतर के साथ संबंध खत्म लेने वाले अरब के चार देशों ने इस छोटे खाड़ी देश से कहा है कि अतिवाद और आतंकवाद से लड़ाई में वह छह सिद्धांतों का पालन करे। साथ ही संकट को जल्द से जल्द खत्म करने का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए विशिष्ट उपायों के साथ एक योजना बनाए। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और बहरीन ने जून माह की शुरूआत में कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे।

उन्होंने आरोप लगाया था कि कतर कट्टरपंथी समूहों को समर्थन देता है, हालांकि कतर ने इन आरोपों से इनकार किया है। शुरूआत में इन देशों ने कतर के समक्ष 13 मांगें रखी थीं जिन्हें उसने खारिज कर दिया था। संयुक्त राष्ट्र में सऊदी अरब के राजूदत अबदल्लाह अल मोउल्लीमी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि चारों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच पांच जुलाई को काहिरा में हुई एक बैठक में छह सिद्धांतों पर सहमति बनी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़