अर्जेंटीना और उरुग्वे में हुई बिजली कटौती, 4.4 करोड़ लोग प्रभावित

argentina-and-uruguay-power-cuts-affecting-4-4-million-people

अर्जेंटीना में गवर्नर के लिए हो रहे चुनावों में मतदाताओं ने फोन की रोशनी में मतदान किया। सार्वजनिक यातायात ठप हो गया, दुकानें बंद हो गईं और घर में चिकित्सीय उपकरणों पर निर्भर मरीजों से जनरेटर वाले अस्पतालों में जाने की अपील की गई।

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना और उरुग्वे में रविवार को भारी पैमाने पर बिजली कटौती होने से 4.4 करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए। पड़ोसी देशों में आपस में जुड़ी पावर ग्रिड में अज्ञात गड़बड़ी की वजह से बिजली गुल हुई। 

अधिकारी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन दोपहर तक अर्जेंटीना के केवल 10 लाख लोगों के घरों में ही बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।

इसे भी पढ़ें: ओमान टैंकर हमले के बाद तेल की कीमतों में आई बढ़ोतरी

अर्जेंटीना में गवर्नर के लिए हो रहे चुनावों में मतदाताओं ने फोन की रोशनी में मतदान किया। सार्वजनिक यातायात ठप हो गया, दुकानें बंद हो गईं और घर में चिकित्सीय उपकरणों पर निर्भर मरीजों से जनरेटर वाले अस्पतालों में जाने की अपील की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़