लीबिया में मिलिशिया के तेल टर्मिनल पर हवाई हमले

Armed rebels attack Libyan oil terminal held by strongman Khalifa Haftar
[email protected] । Jun 16 2018 11:52AM

लीबिया की ताकतवर शख्सियत खलिफा हफ्तार के सुरक्षा बलों ने देश के पूर्वी क्षेत्र में विरोधी मिलिशिया के अहम तेल टर्मिनल को निशाना बनाकर हवाई हमले किये। उनके समूह के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

 बेनगाजी। लीबिया की ताकतवर शख्सियत खलिफा हफ्तार के सुरक्षा बलों ने देश के पूर्वी क्षेत्र में विरोधी मिलिशिया के अहम तेल टर्मिनल को निशाना बनाकर हवाई हमले किये। उनके समूह के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

लड़ाकों ने हफ्तार समूह के नियंत्रण वाले रास लानूफ और अल - सिदरा स्थित तेल टर्मिनल पर हमला किया था। हफ्तार की स्वयंभू लिबियन नेशनल आर्मी के प्रवक्ता ने बताया कि इसके विमान ने कल ‘‘आतंकी समूहों’’ में शामिल होने वाले लड़ाकों के दस्ते पर बमबारी की थी।

हफ्तार की लिबियन नेशनल आर्मी का देश के पूर्वी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों पर नियंत्रण है। लीबिया की नेशनल ऑयल कंपनी (एनओसी) के प्रमुख ने हफ्तार के विरोधी इब्राहिम अल - जधरान पर इस हमले का आरोप लगाया। ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़