जंग रुकते ही ईरान फिर से एटम बम बनाने में जुटा! ट्रंप का पारा चढ़ा, कहा- गुस्ताखी की तो फिर...

Iran
ChatGPT
अभिनय आकाश । Jun 25 2025 4:46PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू करने की कोशिश करता है, तो उसके ऊपर फिर से एयरस्ट्राइक होगा। मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया कि अगर ईरान यूरेनियम को समृद्ध करता है, तो क्या अमेरिका फिर से तेहरान पर हमला करेगा।

ईरान से जो बड़ी खबर सामने आई है जिसने अमेरिका की एक बार फिर से फजीहत कर दी है। बड़े जोश में अपने सबसे घातक बी2 बॉम्बर्स के जरिए ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बर्बाद करने का दंभ भड़ने वाले ट्रंप के होश भी अब उड़े हुए हैं। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ईरान के न्यूक्लियर साईट्स अब भी बरकरार हैं। उन्होंने कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति भड़क गए हैं और कह रहे हैं कि ये फेक न्यूज फैलाने का काम कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि ईरान का साफ कहना है कि वो अपना परमाणु प्रोग्राम जारी रखेगा। ईरान की तरफ से इसे जारी रखने के लिए कदम भी उठाए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: NATO Summit: क्यों डिफेंस बजट बढ़ाने पर राजी दिख रहे नाटो के सदस्य, ट्रंप की धमकी का असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान फिर से न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू करने की कोशिश करता है, तो उसके ऊपर फिर से एयरस्ट्राइक होगा। मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया कि अगर ईरान यूरेनियम को समृद्ध करता है, तो क्या अमेरिका फिर से तेहरान पर हमला करेगा। इसपर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बिल्कुल, अभी वे किसी भी चीज को समृद्ध नहीं करना चाहते हैं। वे ठीक होना चाहते हैं। उनके पास बम नहीं होगा और वे समृद्ध नहीं होने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि ईरान के साथ हमारे संबंध कुछ हद तक ठीक हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Trump ने PM मोदी के बाद नेतन्याहू को दिया धोखा! अमेरिका के डबल गेम से दुनिया के देश अलर्ट

द्वितीय विश्व युद्ध और 22 जून को ईरान के खिलाफ अमेरिकी हमलों के बीच तुलना करते हुए ट्रंप ने कहा कि उस अंत ने युद्ध को समाप्त कर दिया। मैं हिरोशिमा का उदाहरण नहीं देना चाहता। मैं नागासाकी का उदाहरण नहीं देना चाहता। लेकिन यह अनिवार्य रूप से एक ही बात थी। इससे वह युद्ध समाप्त हो गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़