असद के पास अभी भी है ‘सीमित’ रासायनिक क्षमता: पेंटागन

Assad still has ''limited'' chemical capability, Pentagon says
[email protected] । Apr 20 2018 2:52PM

पेंटागन का कहना है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पास अ ब भी सीमित स्तर पर रासायनिक हमले करने की क्षमता है।

वॉशिंगटन। पेंटागन का कहना है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पास अ ब भी सीमित स्तर पर रासायनिक हमले करने की क्षमता है। गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह सीरिया में रासायनिक हथियारों को निशाना बनाते हुए क्रूज मिसाइलों से हमला किया गया था। अमेरिकी सेना के ज्वाइंट स्टाफ के निदेशक जनरल केनेथ मैकेंजी का कहना है कि सीरियाई सरकार के पास देश में विभिन्न जगहों पर अभी भी रासायनिक हथियार हैं।

पेंटागन में मैकेंजी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘भविष्य में उनके पास सीमित स्तर पर हमले करने की क्षमता होगी।’ पेंटागन प्रवक्ता डाना व्हाइट का कहना है, कि जरूरत पड़ने पर हम उनपर हमला करने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि, असद को पता होना चाहिए कि दुनिया किसी भी सूरत में रासायनिक हमलों को बर्दास्त नहीं करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़