उत्तरी सीरिया में विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत, कई घायल

explosion
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

विस्फोट के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि विस्फोट गोला-बारूद के एक डिपो में हुआ।

उत्तरी सीरिया के इदलिब प्रांत में हुए एक विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विस्फोट के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि विस्फोट गोला-बारूद के एक डिपो में हुआ।

सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल व्हाइट हेल्मेट्स ने बताया कि विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। यह विस्फोट बृहस्पतिवार को इदलिब के उत्तर में मारात मिसरिन शहर में हुआ।

व्हाइट हेल्मेट्स ने एक बयान में कहा,‘‘यह केवल उन लोगों की मृत्यु का आंकड़ा है जिनके शवों को सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल द्वारा बरामद किया गया है। मलबे में फंसे हुए लोगों की तलाश जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़