White House में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर दबाव डाला, रूस को डोनबास सौंपने की शर्तें मानी जाएं

Zelensky and Trump
प्रतिरूप फोटो
Google
Ankit Jaiswal । Oct 20 2025 11:28PM

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर डोनबास रूस को सौंपने का दबाव डाला, चेतावनी दी कि इनकार करने पर यूक्रेन तबाह हो सकता है। यह बैठक ट्रंप के पुतिन की शर्तों को दोहराने और यूक्रेन को टोमहॉक मिसाइलें देने से इनकार करने के साथ तनावपूर्ण रही, जिससे अमेरिकी प्रशासन में यूक्रेन समर्थन को लेकर गहरे मतभेद उजागर हुए।

व्हाइट हाउस में हुई एक बंद कमरे की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कहा कि अगर वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तें स्वीकार नहीं करेंगे, तो रूस यूक्रेन को पूरी तरह तबाह कर सकता है। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह बैठक शुक्रवार को हुई और कई बार इसमें जोरदार बहस और चिल्लाने तक की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें ट्रंप लगातार गालियां देते रहे।

बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन के मोर्चे की नक्शों को अनदेखा कर दिया और ज़ेलेंस्की पर दबाव डाला कि वे पूरी डोनबास क्षेत्र को रूस को सौंप दें। गौरतलब है कि उन्होंने कई बार वही बातें दोहराई जो पुतिन ने उनसे पिछले दिन की कॉल में कही थीं।

बताया जा रहा है कि यह बैठक इस समय हुई जब ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करने के लिए दबाव बढ़ाया। यूक्रेनी पक्ष व्हाइट हाउस आए थे ताकि लंबी दूरी की टोमहॉक क्रूज मिसाइलों की आपूर्ति के लिए ट्रंप को मनाया जा सके, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे देने से इंकार कर दिया।

मौजूदा जानकारी के अनुसार, यूरोपीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने बैठक में कई बार पुतिन के सोच को बिल्कुल उसी रूप में अपनाया, भले ही यह उनकी हाल की रूस के कमजोरियों वाली बातों के विपरीत था। यह बैठक इस बात का संकेत देती है कि अमेरिकी प्रशासन के भीतर यूक्रेन को समर्थन देने और युद्ध को लेकर विभाजन की स्थिति बनी हुई है और भविष्य में इसमें और जटिलताएं देखने को मिल सकती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़