दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के पसंदीदा गीतों पर ऑडियो-विजुअल संग्रह का हुआ प्रीमियर

audio-visual-collection-of-favorite-songs-of-mahatma-gandhi-premiered-in-south-africa
[email protected] । Sep 9 2019 6:19PM

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर साल भर चलने वाले कार्यक्रमों के तहत उनके पसंदीदा गीतों के माध्यम से शांति का संदेश फैलाने के लिए दक्षिण अफ्रीका में एक ऑडियो-विजुअल संग्रह का प्रीमियर किया गया। शनिवार को यूनिवर्सिटी ऑफ विटवाटरसैंड के ग्रेट हॉल में आयोजित प्रीमियर को दक्षिण अफ्रीकी लोगों ने खूब सराहा।

जोहानिसबर्ग। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर साल भर चलने वाले कार्यक्रमों के तहत उनके पसंदीदा गीतों के माध्यम से शांति का संदेश फैलाने के लिए दक्षिण अफ्रीका में एक ऑडियो-विजुअल संग्रह का प्रीमियर किया गया। शनिवार को यूनिवर्सिटी ऑफ विटवाटरसैंड के ग्रेट हॉल में आयोजित प्रीमियर को दक्षिण अफ्रीकी लोगों ने खूब सराहा।

इसे भी पढ़ें: अफगान सरकार ने तालिबान शांति वार्ता में अमेरिका के ‘‘ईमानदार प्रयासों’’ की सराहना की

संगीतकार जोड़ी भार्गव-केदार के भार्गव पुरोहित ने कहा, ‘‘हम शांति के सार्वभौमिक संदेश और गांधी जी के मूल्यों को बताते हैं, इसलिए युवाओं से अपील करने के लिए यह योजना बनाई गई है लेकिन हमने देखा कि दर्शकों में मौजूद बुजुर्ग लोगों ने भी इसका खूब आनंद लिया।’’

इसे भी पढ़ें: काबुल हमले के बाद ट्रंप ने रद्द की तालिबान के साथ गोपनीय बैठक

हॉल की देखभाल करने वाले जीवन रामजी ने कहा, ‘‘यह इस तरह का एक अद्भुत शो है कि इसे लेनासिया के हमारे गांधी हॉल में प्रदर्शित किये जाने की आवश्यकता है।’’ कार्यक्रम के दौरान, गांधी के जीवन पर केंद्रित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़