आस्ट्रेलिया में हवाई अड्डे पर हमले की साजिश नाकाम होने के बाद सुरक्षा बढ़ी

Australia ramps up airport security after alleged plane bomb plot
[email protected] । Jul 31 2017 11:30AM

आस्ट्रेलिया में पुलिस ने ‘‘एक विमान पर हमले की कोशिश’’ को नाकाम कर दिया जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आस्ट्रेलिया के हवाई अड्डों पर यात्रियों के सामान की जांच प्रक्रिया कड़ी कर दी है।

कैनबरा। आस्ट्रेलिया में पुलिस ने ‘‘एक विमान पर हमले की कोशिश’’ को नाकाम कर दिया जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आस्ट्रेलिया के हवाई अड्डों पर यात्रियों के सामान की जांच प्रक्रिया कड़ी कर दी है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और सीमा सुरक्षा मंत्री पीटर डट्टन ने समाचार पत्र की इन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि इस्लामी चरमपंथियों ने एक विमान में सवार लोगों की जहरीली गैस से हत्या करने की कोशिश की और एक देसी बम को रसोई के उपकरण के रूप में छिपाया गया।

टर्नबुल ने रविवार को घोषणा की थी कि ‘‘एक विमान पर हमला करने की आतंकी साजिश’’ को नाकाम कर दिया गया है लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। सिडनी से शनिवार देर रात दो लेबनानी-आस्ट्रेलियाई व्यक्तियों और उनके दो बेटों को इस मामले में कल गिरफ्तार किया गया था। इस बीच डट्टन ने यात्रियों से अपील की है कि वे आस्ट्रेलियाई हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ानों से दो घंटे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से तीन घंटे पहले पहुंचें ताकि उनकी अच्छी तरह जांच हो सके।’’ सिडनी हवाई अड्डे पर तो सुरक्षा गुरुवार से ही बढ़ाई गई है। इसके अलावा सभी बड़े अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टर्मिनलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़