कोरोना पर काबू पाने के लिए ऑस्ट्रिया में लगेगा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन, शालेनबर्ग ने कहा- हम पांचवी लहर नहीं चाहते

Coronavirus

ऑस्ट्रिया के चांसलर एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने कहा कि छात्रों के लिए स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं नहीं लगेंगी, रेस्टारेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी रोक होगी। सरकारी प्रसारणकर्ता ओआरएफ की खबर के मुताबिक एक फरवरी से देश में टीकाकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। शालेनबर्ग ने कहा कि हम पांचवी लहर नहीं चाहते हैं।

बर्लिन। ऑस्ट्रिया के चांसलर एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस की चौथी लहर पर काबू पाने के लिए देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जाएगा। शालेनबर्ग ने कहा कि लॉकडाउन सोमवार से आरंभ होगा और दस दिन के लिए प्रभावी रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: गैर मर्द से संबंध बनाने पर महिला को मारे गए 17 कोड़े, चीन में बढे़ कोरोना के मामले, पढ़ें अन्य बड़ी खबरें 

उन्होंने कहा कि इसमें छात्रों के लिए स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं नहीं लगेंगी, रेस्टारेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी रोक होगी। सरकारी प्रसारणकर्ता ओआरएफ की खबर के मुताबिक एक फरवरी से देश में टीकाकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। शालेनबर्ग ने कहा कि हम पांचवी लहर नहीं चाहते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़