खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम में हो गई थी मौत, अब बहन ने उसका शव भारत लाने के लिए किया HC का रुख

Avtar Singh Khanda
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 29 2023 5:15PM

जसप्रीत कौर ने अपने भाई का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके शव को यूनाइटेड किंगडम से पंजाब में उनके गृह नगर मोगा लाने की अनुमति जारी करने के निर्देश देने की मांग की है।

मार्च में लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा बुक किए गए अवतार सिंह खांडा की बहन ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर केंद्र सरकार को उनके शव को लाने की अनुमति जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। बता दें कि ब्रिटेन में रह रहे खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल सिंह को गाइड करने वाले अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम के अस्पताल में मौत हो गई थी। 

मामले पर अभी सुनवाई होनी बाकी है।

इसे भी पढ़ें: Khalistani Terrorist Shot Dead In Canada | खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या, NIA की टीम लंबे समय से कर रही थी तलाश

जसप्रीत कौर ने अपने भाई का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके शव को यूनाइटेड किंगडम से पंजाब में उनके गृह नगर मोगा लाने की अनुमति जारी करने के निर्देश देने की मांग की है। खांडा की इस महीने की शुरुआत में बर्मिंघम में मृत्यु हो गई। कौर ने अपनी याचिका में कहा है कि खांडा की 15 जून को सैंडवेल और वेस्ट बर्मिंघम अस्पताल में मौत हो गई और उनका शव पोस्टमॉर्टम और अन्य जांच के लिए वहां पड़ा हुआ है। कौर ने अपनी याचिका में कहा कि यह खांडा की आखिरी इच्छा थी कि उनके शरीर का अंतिम संस्कार मोगा में किया जाए और राख को कीरतपुर साहिब में विसर्जित किया जाए।

इसे भी पढ़ें: क्या चल रहा है कोई बड़ा ऑपरेशन! निज्जर, पंजवार, खंडा, हरमीत, 6 महीने में 4 निपट गए, खालिस्तानियों का चुन-चुनकर हो रहा सफाया

कौर ने यह भी कहा कि उन्होंने खांडा के शव को ब्रिटेन से लाने की अनुमति जारी करने के लिए लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के कार्यालय और केंद्र सरकार को अभ्यावेदन दिया है, लेकिन अभी तक उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने कहा, इसलिए उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़