Bangladesh : नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को भ्रष्टाचार मामले में जमानत मिली

Muhammad Yunus
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पिछले साल दुनिया के 170 से अधिक वैश्विक नेताओं और नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से यूनुस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही निलंबित करने का आग्रह किया था।

बांग्लादेश की एक अदालत ने 23 लाख अमेरिकी डॉलर के गबन मामले में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को रविवार को जमानत दे दी। यूनुस को जनवरी में श्रम कानूनों के उल्लंघन के एक अलग आरोप में छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। उस मामले में भी उन्हें जमानत मिल गई थी।

मुहम्मद यूनुस को गरीब लोगों की मदद के लिए माइक्रोक्रेडिट के उपयोग में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पिछले साल दुनिया के 170 से अधिक वैश्विक नेताओं और नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से यूनुस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही निलंबित करने का आग्रह किया था।

उनके समर्थकों का कहना है कि हसीना के साथ उनके खराब संबंधों के कारण उन्हें निशाना बनाया गया है, जबकि बांग्लादेश की सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़