Barack Obama गिरफ्तार? ट्रंप ने कौन सा नया वीडियो पोस्ट कर मचा दी सनसनी

Trump
@TrumpDailyPosts
अभिनय आकाश । Jul 21 2025 12:44PM

सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से किए गए पोस्ट एआई पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कहते हैं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई अमेरिकी राजनेता कहते दिख रहे हैं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इसके बाद ओबामा को ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस कार्यलय में बैठे हुए दिखाया गया है जहां दो एफबीआई एजेंट आते हैं और ओबामा को हथकड़ी लगाते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधा है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर ओबामा की गिरफ्तारी का एआई वीडियो पोस्ट किया है और इस पर लिखा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। ट्रंप ने ये वीडियो ऐसे समय पर पोस्ट किया है जब उनका प्रशासन ओबामा पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा रहा है। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से किए गए पोस्ट एआई पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कहते हैं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई अमेरिकी राजनेता कहते दिख रहे हैं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इसके बाद ओबामा को ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस कार्यलय में बैठे हुए दिखाया गया है जहां दो एफबीआई एजेंट आते हैं और ओबामा को हथकड़ी लगाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: किस देश के लड़ाकू विमान गिरे हैं? ट्रंप ने नहीं बताया फिर भी राहुल ने सवाल उठाया, BJP का जोरदार जवाब आया

ट्रंप ने पोस्ट किया एआई वीडियो

ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने ओबामा समेत कई डेमोक्रेट्स का एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। 45 सेकंड के इस एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो में एक बेहद वास्तविक लेकिन पूरी तरह से मनगढ़ंत दृश्य दिखाया गया है जिसमें ट्रंप और ओबामा ओवल ऑफिस में दिखाई देते हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, ओबामा को एजेंटों द्वारा गिरफ्तार होते हुए दिखाया जाता है, जबकि ट्रंप मुस्कुराते हुए देखते रहते हैं और बैकग्राउंड में YMCA गाना बज रहा होता है। कथित तौर पर यह वीडियो टिकटॉक पर बनाया गया था और बाद में ट्रंप ने बिना किसी प्रत्यक्ष टिप्पणी के इसे सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा है: कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर ट्रंप का नया दावा, प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा- फिर अब तक क्यों नहीं हुआ कोई व्यापार समझौता?

ट्रंप के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर ढेरो रिएक्शन

इस वीडियो पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तीखी प्रतिक्रियाएँ हुईं। ट्रुथ सोशल पर ट्रंप के कई समर्थकों ने इस पोस्ट का जश्न मनाया, जबकि आलोचकों ने इसे भ्रामक और खतरनाक बताया। ट्रंप के खिलाफ रिपब्लिकन के एक हैंडल ने कहा एपस्टीन फाइलों से ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी। पब्लियस नाम के एक यूजर जैसे अन्य लोगों ने भड़काऊ सवाल पूछे, जैसे, "क्या ओबामा को गिरफ्तार किया जाएगा? राजनीतिक टिप्पणीकार निक सॉर्टर ने कहा, इसे हकीकत बनाओ। मैगा वॉयस ने वीडियो को फिर से शेयर किया और कहा, मैंने निश्चित रूप से इसके लिए वोट दिया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़