बराक ओबामा Covid-19 पॉजिटिव पाए गए, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात

Barack Obama
अभिनय आकाश । Mar 14 2022 12:43PM

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना की है। पीएन मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। ओबामा ने बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ओबामा ने ट्विटर पर यह भी बताया कि उनकी पत्नी मिशेल का टेस्ट निगेटिव आया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना की है। पीएन मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

इसे भी पढ़ें: रूस को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, चीन के उच्च सलाहकारों के बीच बैठक होगी

पीएम मोदी ने कहा, "मैं बराक ओबामा को कोविड-19 से आपके शीघ्र स्वस्थ होने और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 14 मार्च 2022 को ट्वीट करते हुए कहा था कि कुछ दिनों से मेरे गले में खराश है। लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मिशेल और मैंने टीकाकरण करवा लिया है और बुस्टर खुराक भी ले ली है। इसके साथ ही ओबामा ने मिशेल के निगेटिव आने की जनकारी भी दी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़