Russia-Ukraine war के बीच अचानक कीव पहुंचे बाइडेन, कहा- दुनिया आज यूक्रेन के साथ खड़ी, देंगे सर्विलांस रडार

 Biden reached Kiev
ANI
अभिनय आकाश । Feb 20 2023 4:25PM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादोमीर जेलेंस्की ने साझा प्रेस कॉ़न्फेंस की। इस दौरान जो बाइडेन ने कहा कि जो कुछ भी हो अमेरिका आपके साथ खड़ा है।

रूस यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं। वहीं युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कीव का दौरा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने ट्विटर पर साझा किया, "जैसा कि हम यूक्रेन पर रूस के क्रूर आक्रमण की बरसी पर आ रहे हैं, मैं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलने और यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए आज कीव में हूं।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War में होने वाली है चीन की एंट्री, अमेरिका को है किस बात का डर?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादोमीर जेलेंस्की ने साझा प्रेस कॉ़न्फेंस की। इस दौरान जो बाइडेन ने कहा कि जो कुछ भी हो अमेरिका आपके साथ खड़ा है। दुनिया आज यूक्रेन के साथ खड़ी है। हम यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। हम धमाकों की आवाज सुन रहे हैं। यूक्रेन के लोकतंत्र के साथ अमेरिका खड़ा है। दुनिया ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए। प्रतिबंधों की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा। रूस यूक्रेन को नक्शे से मिटाना चाहता है। बाइडेन ने कहा कि वो यूक्रेन को सर्विलांस रडार मुहैया कराएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़