बाइडेन ने कोरोना वायरस को लेकर ट्रंप पर बोला हमला, कहा- मुझे टीकों और वैज्ञानिकों पर विश्वास लेकिन ट्रंप पर नहीं

joe biden

बाइडेन ने कोरोना वायरस के संभावित टीके पर जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद डेलावेयर के विलमिंगटन में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के वितरण और कोरोना वायरस परीक्षण को लेकर ट्रम्प की ‘‘अक्षमता और बेईमानी’’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ‘‘टीके को लेकर उन विफलताओं को दोहरा नहीं सकता।’’

विलमिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित टीके को लेकर उन्हें वैज्ञानिकों की बात पर तो विश्वास है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर नहीं। अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले इन दिनों टीके का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। बाइडेन ने कोरोना वायरस के संभावित टीके पर जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद डेलावेयर के विलमिंगटन में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के वितरण और कोरोना वायरस परीक्षण को लेकर ट्रम्प की ‘‘अक्षमता और बेईमानी’’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ‘‘टीके को लेकर उन विफलताओं को दोहरा नहीं सकता।’’ 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप व बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर रखे अपने विचार, बाइडेन ने की ट्रंप की नीति की आलोचना

बाइडेन ने कहा, ‘‘मुझे टीके पर भरोसा है, मुझे वैज्ञानिकों पर भरोसा है लेकिन मुझे डोनाल्ड ट्रम्प पर भरोसा नहीं है, और इस समय अमेरिकी लोगों को भी (ट्रंप पर भरोसा) नहीं है। ’’ ट्रम्प ने बुधवार को दावा किया कि कोरोना वायरस का टीका मध्य अक्टूबर तक आ जाएगा। जबकि इससे पहले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा था कि अमेरिका के अधिकतर लोगों तक 2021 ग्रीष्मकाल से पहले टीका नहीं पहुंच पाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ओर ट्रम्प आमने-सामने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़