पाकिस्तान में चुनाव से पहले हुआ बड़ा बम धमाका, इलेक्शन कमीशन के ऑफिस के बाहर विस्फोट

blast fire
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पुलिस का कहना है कि विस्फोटक सामग्री कराची के रेड जोन क्षेत्र में पाकिस्तान चुनाव आयोग की दीवार के पास एक शॉपिंग बैग में रखी गई थी। इस विस्फोटक सामग्री में पुलिस को अब तक जांच के दौरान किसी तरह की बॉल बेयरिंग नहीं मिली है।

कराची मैं पाकिस्तान चुनाव आयोग के बाहर बड़ा बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने बम धमाके की पुष्टि की है। चुनाव आयोग के बाहर हुए बम विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया है।

स्थानीय न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो पुलिस का कहना है कि विस्फोटक सामग्री कराची के रेड जोन क्षेत्र में पाकिस्तान चुनाव आयोग की दीवार के पास एक शॉपिंग बैग में रखी गई थी। इस विस्फोटक सामग्री में पुलिस को अब तक जांच के दौरान किसी तरह की बॉल बेयरिंग नहीं मिली है। इस घटना के बाद बम निरोधक दस्ते ने भी रिपोर्ट जारी कर बताया है कि ये धमाका देसी बम से किया गया है। बम में 400 ग्राम विस्फोटक लगाया गया था। विस्फोट करने के लिए एक टाइम डिवाइस और 12 वोल्ट की बैटरी का उपयोग हुआ था, जिसका जिक्र रिपोर्ट में भी किया गया है।

रिपोर्ट की मानें तो विस्फोट के डेटोनेटर और लगभग 400 ग्राम विस्फोटक धमाके के साथ उड़े थे। देसी बम को हल्के कंटेनर में रखा गया था। पाकिस्तान चुनाव आयोग के बाहर हुए इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बम धमाके की घटना के बाद चुनाव आयोग ने बम धमाके का तत्काल रुप से संज्ञान लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दक्षिण और जिला निगरानी अधिकारी से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने दोनों ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तत्काल रिपोर्ट सौंपी जाए।

बता दें कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव होने है, जिसमें एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग का इन चुनावों को लेकर कहना है कि पाकिस्तान वर्तमान में कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। इसके बाद भी पाकिस्तान में निर्धारित तारीख पर ही मतदान होगा। बता दें कि ये 16वीं नेशनल असेंबली के लिए पाकिस्तान में चुनाव आयोजित होंगे। चुनाव से चंद दिन पहले ही पाकिस्तान चुनाव आयोग के बाहर बम धमाके से देश को दहलाने की कोशिश की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़