Taliban और चीनी अधिकारियों के बीच हो रही थी बैठक, विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ बम धमाका, कई लोगों की मौत

kabul bomb blast
creative common
अभिनय आकाश । Jan 11 2023 6:29PM

स्थानीय मीडिया ने बताया कि आज शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर एक बम विस्फोट हुआ। कई के मारे जाने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक चल रही थी।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा बम धमाका हुआ है। धमाका 11 जनवरी की शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि आज शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर एक बम विस्फोट हुआ। कई के मारे जाने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक चल रही थी।

इसे भी पढ़ें: Afghanistan में भारत और चीन के बीच छिड़ा नया विवाद, ड्रैगन ने हथिया लिया ये बड़ा प्रोजेक्ट

टोलो न्यूज ने बताया कि 4 जनवरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई धमाकों की आवाज सुनी गई थी। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तीन दिन पहले काबुल सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने कहा कि विस्फोट में काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के करीब लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: 'ताल‍िबान ने महिलाओं पर लगाईं पाबंद‍ियां, चुप क्‍यों हैं इस्‍लाम‍िक व‍िद्वान', जावेद अख्तर का सवाल

पिछले महीने काबुल के मध्य में एक चीनी स्वामित्व वाले होटल को निशाना बनाया गया था। चूंकि अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, इस्लामिक स्टेट की अफगान शाखा से जुड़े सशस्त्र समूहों ने जातीय हजारा, अफगान शिया, सूफियों और अन्य को निशाना बनाकर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़