हाथ में बम, फ्री फिलिस्तीन का नारा, अमेरिका में यहूदियों पर फिर हमला

Palestine
newswire
अभिनय आकाश । Jun 3 2025 3:37PM

अमेरिका के कोलोराडो राज्य में 'फ्री फलस्तीन' के नारे लगाते हुए एक व्यक्ति ने यहूदी प्रदर्शनकारियों पर पेट्रोल बम (मोलोटोव कॉकटेल) फेंक दिया, जिससे आठ लोग घायल हो गए।

अमेरिका के कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे यहूदी समुदाय के लोगों पर हमला हो गया। अमेरिका के कोलोराडो राज्य में 'फ्री फलस्तीन' के नारे लगाते हुए एक व्यक्ति ने यहूदी प्रदर्शनकारियों पर पेट्रोल बम (मोलोटोव कॉकटेल) फेंक दिया, जिससे आठ लोग घायल हो गए। एफबीआई ने इस हमले को आतंकी कृत्य मानते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना वोल्डर शहर के व्यस्त पर्ल स्ट्रीट मॉल में रविवार को उस वक्त हुई, जब 'रन फॉर देयर लाइव्स' नामक समूह गाजा में बंधकों को लेकर प्रदर्शन कर रहा था। संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय सावरी सोलिमन के रूप में हुई है। 


इसे भी पढ़ें: Shashi Tharoor ने Donald Trump के भारत-पाक दावे को जोरदार तरीके से खारिज किया, कहा- 'हमें किसी को मनाने की जरूरत नहीं थी'

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक, उसने हमला करने से पहले "फ्री फलस्तीन" के नारे लगाए। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि सोलिमन ने अकेले ही यह हमला किया। हमले में घायल लोगों की उम्र 52 से 88 वर्ष के बीच है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। गाजा के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि राफा में अमेरिकी समर्थित राहत केंद्र के पास लोग खाना लेने गए थे, तव इस्राइली फायरिंग में 31 फलस्तीनी मारे गए। इस्राइली सेना और सहायता समूह GHF ने इस गोलीवारी के दावे को नकारा है। से इनकार किया है। चश्मदीदों और डॉक्टरों ने कई घायलों की पुष्टि की है। गाजा का दावा, नए इस्राइली हमले में 14 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: सुरजेवाला बोले, UPA सरकार ने नौ सर्जिकल स्ट्राइक कीं, लेकिन उनका राजनीतिकरण नहीं किया

सम्मेलन के मुख्य वक्ता कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक होंगे, जो भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं। भारत के अमेरिका में राजदूत विनय क्वात्रा भी इस आयोजन में संबोधित करेंगे। उषा वेंस का यह पहला स्वतंत्र नीति और रणनीतिक मंच पर भागीदारी का अवसर होगा। अप्रैल 2025 में उपराष्ट्रपति जेपी वेंस और उषा वेंस भारत दौरे पर आए थे, जो पिछले 12 वर्षों में किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा थी। उषा वेंस का जन्म सैन डिएगो में हुआ था और उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश से हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़