ब्राजील: दूरस्थ पश्चिमी हिस्से में 6.8 तीव्रता का भूकंप

brazil-a-6-8-magnitude-earthquake-in-the-remote-western-part
[email protected] । Jan 6 2019 10:33AM

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बतया कि 6.8 तीव्रता के इस भूकंप का केन्द्र ब्राजील के तारौका से 55 मील (329 किलोमीटर) पश्चिम में और पेरू के पकैल्पा से 204 मील (329 किलोमीटर) पूर्व में 575 किलोमीटर की गहराई पर था।

रियो डि जेनेरो। पश्चिमी ब्राजील की, पेरू से लगी सीमा के नजदीकी इलाकों में तीव्र भूकंप आया। अमेजन के वर्षा वाले वन क्षेत्र में इस भूकंप का असर हुआ लेकिन इससे तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बतया कि 6.8 तीव्रता के इस भूकंप का केन्द्र ब्राजील के तारौका से 55 मील (329 किलोमीटर) पश्चिम में और पेरू के पकैल्पा से 204 मील (329 किलोमीटर) पूर्व में 575 किलोमीटर की गहराई पर था। 


यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में उठा सबरीमाला विवाद, एंतोनियो गुतारेस ने कही ये बड़ी बात

स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बज कर करीब 25 मिनट पर आए इस भूकंप से, इसकी गहराई और दूरस्थ स्थिति को देखते हुए बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं है। अगस्त में पेरू-ब्राजील सीमा पर 7.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़