बोरिस जॉनसन देंगे इस्तीफा? ब्रिटेन को पहला भारतवंशी प्रधानमंत्री मिल सकता है

boris johnson
अभिनय आकाश । Jan 15 2022 1:32PM

बोरिस जॉनसन पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य सचिव ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री पद छोड़ सकते हैं।

बोरिस जॉनसन को लेकर उठ रहा विवाद अब उनकी कुर्सी पर भी मंडराने लगा है। कोरोना लॉकडाउन में शराब पार्टी को लेकर विवादों में घिरे बोरिस जॉनसन ने यूं तो संसद में बेमन से माफी मांग ली थी। इसके बावजूद उनपर इस्तीफे का दवाब कम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बोरिस जॉनसन पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य सचिव ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री पद छोड़ सकते हैं। दरअसल, एक सर्वे में ये दावा किया गया कि जॉनसन इस्तीफा दे देते हैं तो हिन्दुस्तानी मूल का नेता ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा। 

 ऋषि सुनक को मिलेगी कमान?

भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद बनकर उभरे हैं। कंसर्वेटिव पार्टी के सर्वे में 46 प्रतिशत लोगों ने माना की सुनक जॉनसन से बेहतर प्रधानमंत्री हो सकते हैं। सुनक प्रधानमंत्री बनते हैं तो मई 2024 में कंसर्वेटिव पार्टी को ज्यादा सीटें दिला सकते हैं। 1980 में सुनक का जन्म हैंपस्टर के साउथएंटम में हुआ था। पंजाब मूल के माता-पिता की संतान अमेरिका की स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से वह एमबीए भी पूरा कर चुके हैं। राजनीति में आने से पहले इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स और हेज फंड में बी काम कर चुके हैं। सुनक के पिता डॉक्टर थे और मां केमिस्ट की दुकान चलाती थीं। वे पंजाब से लंदन गए थे। वर्तमान में वह ब्रिटेन के व‍ित्‍त मंत्री हैं।  सुनक भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश PM ने आखिर ऐसा क्या किया? होने लगी इस्तीफे की मांग और फिर संसद में सबके सामने मांगनी पड़ी माफी

प्रीति पटेल भी रेस में हैं 

ऋषि के अलावा एक और भारतीय नाम प्रीति पटेल का नाम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में है। प्रीति ब्रिटिश राजनेता के तौर पर 2019 से राजनेता के तौर पर कार्य कर रही हैं। सर्वे में ब्रिटेन के 10 फीसदी लोग प्रीति को ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। प्रीति पटेल का जन्म 29 मार्च 1972 में लंदन में ही हुआ। वह वॉटरफोर्ड स्कूल में पढ़ीं। प्रीती के पिता सुशील गुजरात के आनंद जिले के तारापुर के रहने वाले हैं। सुशील के चचेरे भाई किरण पटेल अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। 

स्वास्थ्य सचिव ने दिया इस्तीफा 

जॉनसन द्वारा लॉकडाउन पार्टी की बात कबूलने के बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव जोनाथन टैन ने 13 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से बोरिस जॉनसन पर दवाब और ज्यादा बढ़ता जा रहा है।  

जॉनसन की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा 

कई रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि कंसर्वेटिव पार्टी के दस में छह वोटर्स ने जॉनसन के काम-काज के तरीके को खराब बताया है। एक सर्वे में जॉनसन को अपनी पार्टी के 85 प्रतिशत वोटरों का समर्थन प्राप्त था। जुलाई 2020 के बाद से जॉनसन की लोकप्रियता में कमी आई। जॉनसन की लोकप्रियता घट कर 36 प्रतिशत रह गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़