टीपू सुल्तान के सिंहासन के सोने से जड़े मुकुट के लिए खरीददार ढूंढ रहा है ब्रिटेन, जानिए इसकी कीमत

tipu sultan throne gold finial uk export bar, tipu sultan throne gold finial uk ban, tipu sultan throne gold finial uk, Tipu Sultan Throne Finial worth, Tipu Sultan gold covered throne Finial, Tipu

ब्रिटेन टीपू सुल्तान के सिंहासन के सोने से जड़े मुकुट के लिए खरीददार ढूंढ रहा है।ब्रिटेन के कला मंत्री लॉर्ड स्टीफन पार्किंन्सन ने कहा कि, यह चमकदार मुकुट टीपू सुल्तान के शासन की कहानी दिखाता है और हमें अपने शाही इतिहास में ले जाता है।

लंदन। ब्रिटेन भारत में 18वीं सदी में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के सोने से बने सिंहासन का हिस्सा रहे सोने से जड़े बाघ के सिर को खरीदने के लिए देश का कोई खरीददार ढूंढ रहा है और इस कवायद में शुक्रवार को इसे अस्थायी रूप से प्रतिबंधित निर्यात की सूची में रखा गया। मुकुट के इस आभूषण की कीमत तकरीबन 15 लाख पाउंड है और ब्रिटिश सरकार द्वारा इसे प्रतिबंधित निर्यात की सूची में रखने से ब्रिटेन की किसी गैलरी या संस्थान को यह ऐतिहासिक वस्तु खरीदने के लिए वक्त मिल जाएगा। यह टीपू सुल्तान के सिंहासन पर लगे सोने से जड़े बाघ के आठ सिरों में से एक हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत का अनाज पहुंचेगा अफगानिस्तान, पाकिस्तान के रास्ते जाने के लिए इमरान खान करेंगे विचार

टीपू सुल्तान को ‘‘मैसूर के शेर’’ के नाम से भी जाना जाता है। ब्रिटेन के कला मंत्री लॉर्ड स्टीफन पार्किंन्सन ने कहा, ‘‘यह चमकदार मुकुट टीपू सुल्तान के शासन की कहानी दिखाता है और हमें अपने शाही इतिहास में ले जाता है। मुझे उम्मीद है कि ब्रिटेन का कोई खरीदार आगे आएगा ताकि हम भारत के साथ अपने साझा इतिहास में इस महत्वपूर्ण अवधि के बारे में और अधिक जान सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़