ब्रिटेन ने यात्रा से संबंधित अपने परामर्श का अद्यतन किया

Liz Truss
प्रतिरूप फोटो

ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने बुधवार को कहा, इन नियमों में बदलाव से ब्रिटेन भर में यात्रा करना आसान हो जाएगा। इससे व्यवसायों और परिवारों का फायदा होगा। इसके जरिये अधिक लोगों को मित्रों और प्रियजनों से मिलने का मौका मिलेगा।

लंदन| ब्रिटेन की सरकार ने बांग्लादेश और मलेशिया सहित 32 देशों से कोविड-19 संबंधी प्रतिबंध हटाते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य आधार पर आवश्यक यात्रा को छोड़कर सभी यात्राओं को लेकर अपने परामर्श को बुधवार को अद्यतन किया।

भारत पूर्ण यात्रा प्रतिबंध वाले इन देशों की सूची में शामिल नहीं है। इससे यात्रियों की यात्रा बीमा तक पहुंचने की क्षमता को प्रभावित होती है। यूके फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) ने कहा कि बदलाव का मतलब है कि लोग बड़ी आसानी से बड़ी संख्या में गंतव्यों की यात्रा कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: नाटो ने आठ अघोषित रूसी खुफिया अधिकारियों को निष्कासित किया

ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने कहा, इन नियमों में बदलाव से ब्रिटेन भर में यात्रा करना आसान हो जाएगा। इससे व्यवसायों और परिवारों का फायदा होगा। इसके जरिये अधिक लोगों को मित्रों और प्रियजनों से मिलने का मौका मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़