ब्रसेल्स हमला एक नाकामी है, लेकिन बेल्जियम नाकाम देश नहीं है: प्रधानमंत्री

बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल ने आज स्वीकार किया कि 22 मार्च को ब्रसेल्स में हुआ हमला सुरक्षा ‘‘नाकामी’’ थी, लेकिन उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि बेल्जियम एक ‘‘नाकाम देश’’ है।

ब्रसेल्स। बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिचेल ने आज स्वीकार किया कि 22 मार्च को ब्रसेल्स में हुआ हमला सुरक्षा ‘‘नाकामी’’ थी, लेकिन उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि बेल्जियम एक ‘‘नाकाम देश’’ है। हमले को रोकने की नाकाफी कोशिशों के लिए बेल्जियम के अधिकारियों को देश और विदेश में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

मिचेल ने ब्रसेल्स में पत्रकारों से कहा, ‘‘जब इस तरह का हमला होता है तो निश्चित तौर पर यह एक नाकामी है और कोई इससे इनकार नहीं कर सकता।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़