खालिस्तानियों की बर्बरता, ऑस्ट्रेलिया में सड़क पर टहल रहे भारतीय छात्र को लोहे की रॉड से पीटा

Khalistanis
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 14 2023 5:08PM

द ऑस्ट्रेलिया टुडे की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, हमला सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में हुआ, जहां हमलावरों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उस समय छात्र को निशाना बनाया, जब वह काम पर जा रहा था।

खालिस्तानी चरमपंथी गतिविधियों के विरोध में आवाज उठाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों द्वारा कथित तौर पर लोहे की छड़ों से पीटा गया। द ऑस्ट्रेलिया टुडे की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, हमला सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में हुआ, जहां हमलावरों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उस समय छात्र को निशाना बनाया, जब वह काम पर जा रहा था। ड्राइवर के रूप में काम करने वाले छात्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए घटना को याद करते हुए कहा कि आज सुबह 5.30 बजे, जब मैं काम पर जा रहा था, कुछ 4-5 खालिस्तान समर्थकों ने मुझ पर हमला किया।

इसे भी पढ़ें: खालिस्तानियों के प्रोटेस्ट का भारतीयों ने किया विरोध, Canada में दूतावास के बाहर लहराए तिरंगे

फिर उसे जबरन वाहन से बाहर खींच लिया गया और लोहे की छड़ों से पीटा गया। हमलावरों में से दो ने हमले का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। छात्र ने बताया कि उस पर हमला करते समय हमलावर लगातार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। पीड़िता ने कहा कि 5 मिनट के भीतर सब कुछ हुआ और वे यह कहते हुए चले गए कि खालिस्तान मुद्दे का विरोध करने के लिए यह मेरे लिए एक सबक होना चाहिए। यदि नहीं, तो वे मुझे इस तरह और भी सबक देने के लिए तैयार हैं। घटना की सूचना न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस को दी गई, जिसने घायल भारतीय छात्र को वेस्टमीड अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके सिर, पैर और बांह पर काफी चोटें आईं।

इसे भी पढ़ें: India Australia Khalistan: Flop Show साबित हुआ ऑस्‍ट्रेलिया में खालिस्‍तान समर्थकों का विरोध मार्च

घटना के बारे में बात करते हुए, एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को बताया गया है कि एक 23 वर्षीय व्यक्ति रूपर्ट स्ट्रीट पर टहल रहा था, तभी लोहे के रॉड से लैस चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। 23 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर लात मारी गई। ग्रे सेडान में सवार होकर चार लोगों के वहां से चले जाने से पहले मुक्का मारा गया और लोहे के रॉड से बार-बार मारा गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़