चीन ने गोटबाया को दी बधाई, कहा- श्रीलंका के साथ संबंधों में तेजी से प्रगति करने को तैयार

china-congratulated-gotabaya-said-ready-to-make-rapid-progress-in-relations-with-sri-lanka
[email protected] । Nov 18 2019 6:11PM

राजपक्षे की जीत के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया से कहा कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव सफलतापूर्वक हुए। गोटबाया राजपक्षे को इस सफलता के लिए हम बधाई देते हैं।

बीजिंग। चीन ने सोमवार को श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों में उनके साथ मिलकर महान प्रगति करने के लिए और बेल्ट ऐंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) के तहत ‘‘उच्च गुणवत्ता’’ वाली परियोजनाएं सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। राजपक्षे ने चुनाव में सजीत प्रेमदास को हरा दिया था, जिसके चलते चीन समर्थक माना जाने वाला शक्तिशाली राजपक्षे परिवार सत्ता में लौट आया।

इसे भी पढ़ें: चीन ने की विमान वाहक पोत के ताइवान समुद्री सीमा से गुजरने की पुष्टि

राजपक्षे की जीत के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया से कहा कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव सफलतापूर्वक हुए। गोटबाया राजपक्षे को इस सफलता के लिए हम बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि चीन और श्रीलंका रणनीतिक सहयोग साझेदार हैं जिनके बीच गंभीर साझा सहयोग और चिरस्थायी मित्रता है।’’ शुआंग ने कहा कि हम सम्मान, समानता और द्विपक्षीय फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से नए नेतृत्व और सरकार के साथ उच्च गुणवत्ता वाले बीआरआई सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों में महान प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं ताकि दोनों देशों और दोनों ओर की जनता को वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़