चांद से पत्थर के टुकड़े एकत्र करेगा चीन का पहला यान, धरती पर लाने की होगी कोशिश

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 24 2020 12:03PM
चांद पर नमूने एकत्र करने को चीन भेजेगा अपना पहला यान जो धरती पर लौटकर आएगा।‘चांग ए-5’ अंतरिक्ष यान को रॉकेट पृथ्वी-चंद्रमा स्थानांतरण कक्षा में भेजेगा। यह सुबह के समय चीन के हैनान प्रांत स्थित वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से रवाना होगा।
बीजिंग। चीन ने सोमवार को कहा कि वह चांद की सतह से नमूने एकत्र करने के लिए मंगलवार को अपना पहला मानवरहित यान भेजेगा जो धरती पर लौटकर आएगा। चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि ‘लॉंग मार्च-5 रॉकेट’ के ईंधन संबंधी प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई जो वर्तमान में चीन का सबसे बड़ा प्रक्षेपण यान है।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार की हार ! आगामी प्रशासन को सत्ता हस्तांतरित करने की तैयारी शुरू करने को कहा
‘चांग ए-5’ अंतरिक्ष यान को रॉकेट पृथ्वी-चंद्रमा स्थानांतरण कक्षा में भेजेगा। यह सुबह के समय चीन के हैनान प्रांत स्थित वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से रवाना होगा। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि यह यान चांद की सतह से नमूने एकत्र करेगा और पृथ्वी पर लौटकर आएगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़