चीन ने कनाडा को हांगकांग में हस्तक्षेप बंद करने की दी चेतावनी, हफ्तों से प्रदर्शन जारी

china-warns-canada-to-stop-meddling-in-hong-kong-protest-continues
[email protected] । Aug 19 2019 11:19AM

ओटावा में स्थित चीनी दूतावास ने कनाडा को हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप बंद करने की चेतावनी दी है। एक प्रवक्ता ने रविवार को दूतावास की वेबसाइट पर एक बयान पोस्ट करते हुए कहा कि ‘‘कनाडाई पक्ष को अपने शब्दों और कार्यों में सावधान रहना चाहिए।’’

टोरंटो। ओटावा में स्थित चीनी दूतावास ने कनाडा को हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप बंद करने की चेतावनी दी है। एक प्रवक्ता ने रविवार को दूतावास की वेबसाइट पर एक बयान पोस्ट करते हुए कहा कि ‘‘कनाडाई पक्ष को अपने शब्दों और कार्यों में सावधान रहना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: चीन ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए सुरक्षा परिषद की ‘बंद कमरे में’ बैठक बुलाने की मांग की

कनाडा और यूरोपीय संघ ने शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार हांगकांग के मूल कानून में निहित है।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कर छूट की घोषणा की

चीनी क्षेत्र में पिछले कई हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के नरम पड़ने के कोई संकेत नहीं है। गंभीर रूप ले चुके आंदोलन की मांगों में शहर के नेता का इस्तीफा, लोकतांत्रिक चुनाव और सुरक्षा बल के इस्तेमाल की स्वतंत्र जांच कराना शामिल है। मुख्यभूमि चीन की पुलिस पास के शेन्झेन में अभ्यास कर रही है। जिससे उन अटकलों को हवा मिल रही है कि विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए उन्हें वहां भेजा जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़