Bangladesh में नागरिकों ने शांतिपूर्ण तरीके से मताधिकार का इस्तेमाल किया: निर्वाचन आयोग शिष्टमंडल

Bangladesh Election
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

प्रतिनिधिमंडल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदान प्रक्रिया को देखा। हमने इन मतदान केंद्रों पर बांग्लादेश के नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए देखा।’’

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के तीन अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बांग्लादेश में कई मतदान केंद्रों पर नागरिकों को शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखा।

आयोग के ये तीन अधिकारी बांग्लादेश में संसदीय चुनावों के लिए पर्यवेक्षक थे। निर्वाचन आयोग के शिष्टमंडल में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, महानिदेशक बी नारायण और प्रधान सचिव मोहम्मद उमर शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदान प्रक्रिया को देखा। हमने इन मतदान केंद्रों पर बांग्लादेश के नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए देखा।’’

प्रतिनिधिमंडल ने देश के 12वें संसदीय चुनावों में पर्यवेक्षक के रूप में बांग्लादेश की यात्रा की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगातार चौथी बार आम चुनाव में जीत हासिल की।

छिटपुट हिंसा और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) तथा उसके सहयोगियों के चुनाव के बहिष्कार करने के कारण हसीना की पार्टी अवामी लीग के लिए जीत का रास्ता आसान हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़