रूस और यूक्रेन का युद्ध हुआ और भीषण, क्लस्टर और वैक्यूम बमों का हो रहा इस्तेमाल! कहा जाता है फॉदर ऑफ ऑल बम

vacuum bomb
अभिनय आकाश । Mar 1 2022 12:39PM

साल 2007 में इस बम को बनाया गया था। इसमें बारूद का इस्तेमाल नहीं होता है। इसमें उच्च दाब वाले विस्फोट भरे होते हैं। ये बम वातावरण से ऑक्सीजन सोख लेता है। इससे अल्ट्रासोनिक शॉकवेब निकलती है। ये बम 300 मीटर के दायरे में नुकसान पहुंचा सकता है।

रूस की तरफ से यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने के लिए लगातार बमबारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना की तरफ से यूक्रेन में कल्सटर बम और वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया जा रहा है। युद्ध के छठे दिन रूस ने यूक्रेन के ख‍िलाफ प्रतिबंधित थर्मोबैरिक हथियार का इस्तेमाल किया है। ये दावा यूक्रेन के अमेरिका में राजदूत की तरफ से किया गया है। ओखतिर्का के मेयर ने कहा कि रूस ने सोमवार को वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया जो कि जेनेवा कंवेंशन के तहत प्रतिबंधित है। 

तबाही का दूसरा नाम है वैक्यूम बम

साल 2007 में इस बम को बनाया गया था। इसमें बारूद का इस्तेमाल नहीं होता है। इसमें उच्च दाब वाले विस्फोट भरे होते हैं। ये बम वातावरण से ऑक्सीजन सोख लेता है। इससे अल्ट्रासोनिक शॉकवेब निकलती है। ये बम 300 मीटर के दायरे में नुकसान पहुंचा सकता है। ये बम 44 टीएनटी की ताकत वाला धमाका कर सकता है। जिनेवा एक्ट के तहत इस बम पर पाबंदी लगाई गई है, इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसे फॉदर ऑफ ऑल बम भी कहा जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Russia Vs Ukraine: रूसी टैंक के सामने सीना तानकर निहत्थे खड़ा हो गया यूक्रेनी शख्स, देश के लिए नहीं की जान की परवाह

कल्सटर बम का इस्तेमाल 

 रूस की ऊपर वेस्टर्न मिलिट्री एक्सपर्ट ने गंभीर आरोप लगाए हैं। खारकीव में रूस ने कल्सटर बम का इस्तेमाल किया है। बता दें कि कल्सटर बम के इस्तेमाल पर रोक लगी है। कल्सटर बम के बारे में कहा जाता है कि ये आसमान से ही फटता है और इसमें अलग-अलग स्टैटर्स होते हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़