Russia Vs Ukraine: रूसी टैंक के सामने सीना तानकर निहत्थे खड़ा हो गया यूक्रेनी शख्स, देश के लिए नहीं की जान की परवाह

Ukrainian man
अभिनय आकाश । Mar 1 2022 12:18PM

रूस का 64 किलोमीटर लंबा काफिला कीव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। रूसी हमले के बाद अब तक यूक्रेन की तरफ भेजा गया ये सबसे लंबा सैन्य काफिला है। लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है। रूसी टैंक के काफिले के सामने यूक्रेन के नागरिक आ खड़े हुए हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का छठा दिन हैं। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है तो वहीं खारकीव में भी संघर्ष जारी है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से बेहद बड़ा सैन्य काफिला भेजा गया है। रूस का 64 किलोमीटर लंबा काफिला कीव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। रूसी हमले के बाद अब तक यूक्रेन की तरफ भेजा गया ये सबसे लंबा सैन्य काफिला है। लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है। रूसी टैंक के काफिले के सामने यूक्रेन के नागरिक आ खड़े हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: अपनी मार्मिक अपीलों से जेलेंस्की ने हासिल किया दुनिया का समर्थन, पत्नी ने भी जनता को दिया ये पैगाम

यूक्रेन के आधिकारिक हैंडल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में एक नागरिक को रूसी टैंक द्वारा सड़क पर तेजी से पीछे की ओर धकेलते हुए दिखाया गया है। इसके बावजूद वो हाथों को टैंक के सामने रखता हुआ घसीटता है, जब तक की टैंक रूक नहीं जाता है। इसके  बाद वो आदमी घुटनों के बल गिर जाता है। वहीं स्थानीय निवासी उसकी ओर आने के लिए दौड़ पड़ते हैं। यूक्रेन की सरकार की ओर शेयर करते हुए लिखा गया है कि रूस सालों से झूठ बोल रहा है कि यूक्रेन में लोग 'कैद' में हैं।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन पर कब्जे से बस 25 किलोमीटर दूर है रूसी सेना, सैटेलाइट तस्वीरों से देखें युद्ध की असल स्थिति

वीडियो में दिख रहे यूक्रेनी नागरिक की तुलना बीजिंग के थ्येन आन मन चौक पर टैंक को रोकने वाले टैंकमैन की तस्वीर से की जा रही है। बता दें कि साल 1989 की वह मशहूर तस्वीर उस वक्त की है, जब बीजिंग में लोकतंत्र के समर्थन में छात्रों-नौजवानों के प्रदर्शन को चीन की सरकार ने क्रूरता के साथ कुचल दिया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़