चीन में कोरोना रिटर्न, जीरो कोविड स्ट्रैटेजी भी नहीं आ रही काम

China
अभिनय आकाश । Mar 7 2022 12:29PM

बीजिंग ने सोमवार को 526 मामलों की पुष्टि की है जो कि पिछले दो वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं। जिसमें जिसमें 312 स्पर्शोन्मुख संक्रमण शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के किंगडाओ शहर में ओमिक्रॉन के 88 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

पूरी दुनिया में जहां कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है वहीं चीन में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। महामारी की शुरुआत में वुहान के प्रकोप के बाद से बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के अनुसार न में रविवार को कोरोना के 214 घरेलू स्तर पर मामलों की पहचान हुई। चीन में स्थानीय स्तर पर पाए गए संक्रमणों और मेनलैंड के बाहर से आने वाले मामलों को अलग-अलग गिनने की शुरुआत मार्च 2020 में हुई। इस तरह एक दिन में घरेलू स्तर पर मिली संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है।

इसे भी पढ़ें: चीन में कोयले की खदान ढहने की घटना में 14 खनिकों की मौत की पुष्टि

बीजिंग ने सोमवार को 526 मामलों की पुष्टि की है जो कि पिछले दो वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं। जिसमें जिसमें 312 स्पर्शोन्मुख संक्रमण शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के किंगडाओ शहर में ओमिक्रॉन के 88 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो लोग ओमिक्रॉन के शिकार हुए हैं वे सभी छात्र बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह चीन में इस साल के संक्रमण के एक दिन के सबसे अधिक मामले हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने अपना रक्षा बजट 7.1 फीसदी बढ़ाकर 230 अरब डॉलर किया

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 44.6 करोड़ को पार कर गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के करीब पहुंच गई हैय़ पिछले एक महीने के अंदर दुनियाभर में कोरोना के 5.22 करोड़ से अधिक केस सामने आए हैं। जबकि 2.61 लाख लोगों ने इस खतरनाक वायरस से जान गंवा दी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़