क्यूबा ने किया उत्तर कोरिया का समर्थन,अमेरिका के साथ बातचीत की मांग

Cuba, North Korea reject ''unilateral and arbitrary'' US demands

उत्तर कोरिया के कुछ सहयोगी देशों में शुमार क्यूबा ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थायित्व की मांग करते हुए प्योंगयांग और अमेरिका के बीच तनाव कम करने के लिए दोनों के बीच बातचीत पर जोर दिया।

हवाना। उत्तर कोरिया के कुछ सहयोगी देशों में शुमार क्यूबा ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थायित्व की मांग करते हुए प्योंगयांग और अमेरिका के बीच तनाव कम करने के लिए दोनों के बीच बातचीत पर जोर दिया। क्यूबा की मीडिया के अनुसार विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो के साथ हवाना में मुलाकात के बाद कहा कि क्यूबा शांति और स्थायित्व का पक्षधर है और बातचीत के जरिए ही स्थायी राजनीतिक समाधान निकाला जा सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उत्तर कोरिया को आंतकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया था जिसे रोड्रिग्ज ने खारिज करते हुए इसे अमेरिका का एकपक्षीय प्रमाणपत्र एवं तानाशाही करार दिया।गौरतलब है कि दो अलग-अलग अवसरों पर दोनों देश एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े होने की घोषणा कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़