रिबन काटा और हो गया 'पोपट'! पिज्जा ने कराई सरेआम बेइज्जती, पाक रक्षा मंत्री बने नए Meme स्टार

Pizza
प्रतिरूप फोटो
Social Media
अभिनय आकाश । Jan 21 2026 5:11PM

रक्षा मंत्री पिज़्ज़ा हट का आउटलेट खुलवाने के लिए गली गली घूम रहे हैं। लेकिन यहां भी गजब की बेइज्जती। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री पिज़्ज़ा हट के आउटलेट का फीता काटकर घर आ गए। सियालकोट वासियों को खूब बधाई भी दे गए कि अब आवाम को पिज़्ज़ा के इंटरनेशनल ब्रांड पिज़्ज़ा हट का असली स्वाद मिलेगा। लेकिन कुछ ही देर बाद पिज़्ज़ा हट ने जनाब के सपने की धज्जियां उड़ा दी।

पाकिस्तानियों को पिज़्ज़ा खाने का शौक नया-नया चढ़ा है। लेकिन इन्हें पता ही नहीं इन्हें मिलने वाला पिज़्ज़ा इनके पाकिस्तानी हुक्मरानों के दावे की तरह फेक है।  पाकिस्तान में महंगाई है। खाने-पीने की चीजों के दाम हाई हैं। लेकिन यूर्स के फर्जी दावे पर मुर्ग मुसल्लम, दावते मुनीर और शहबाज बड़ी डींगे हाकते हैं। लेकिन दूसरे पहलू में पिज़्ज़ा ने पूरे पाकिस्तान की किरकिरी करा दी। यूं समझिए इंटरनेशनल बेइज्जती। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के सियालकोट में एक पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन करने गए थे। मिसाइल रॉकेट तो बन नहीं रहे। सारे तो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही फुस्स हो गए। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री  पिज़्ज़ा हट का आउटलेट खुलवाने के लिए गली गली घूम रहे हैं। लेकिन यहां भी गजब की बेइज्जती। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री पिज़्ज़ा हट के आउटलेट का फीता काटकर घर आ गए। सियालकोट वासियों को खूब बधाई भी दे गए कि अब आवाम को पिज़्ज़ा के इंटरनेशनल ब्रांड पिज़्ज़ा हट का असली स्वाद मिलेगा। लेकिन कुछ ही देर बाद पिज़्ज़ा हट ने जनाब के सपने की धज्जियां उड़ा दी। 

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor पर ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पार करने वाले हैं 'सेंचुरी', कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा कटाक्ष

पिज़्ज़ा हट ने दावा किया कि सियालकोट का आउटलेट फर्जी है। अब हाल यह है कि रक्षा मंत्री के उद्घाटन वाली फोटो के साथ पिज़्ज़ा हट का यह सोशल मीडिया पोस्ट वायरल है और पूरे पाकिस्तान की फजीहत हो रही है। पिज़्ज़ा हट ने कितने साफ शब्दों में लिखा पाकिस्तान अपने ग्राहकों को यह इत्तिलाह करता है कि सियालकोट कंटेनमेंट एरिया में जो आउटलेट खोला गया है वो अनऑथोराइज्ड है। हमारा नाम उस आउटलेट के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। यह हमसे जुड़ा हुआ नहीं है। हमने इस बारे में बकायदा एक शिकायत दर्ज करा दी है। पिज़्ज़ा हट ने भी यह कहा कि पूरे पाकिस्तान में हमारे सिर्फ 16 आउटलेट्स हैं। 14 लाहौर में है, दो इस्लामाबाद में। अब इस आंकड़े से भी पाकिस्तान की कम बेइज्जती नहीं हुई है। इससे ज्यादा पिज़्ज़ा हट के आउटलेट्स तो हमारे दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों के एक हिस्से में होते हैं। लेकिन पूरे पाकिस्तान में सिर्फ 16 पिज़्ज़ा हट। यानी एक पिज़्ज़ा ने पूरे पाकिस्तान की पोल पट्टी खोल दी है। 

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor पर ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पार करने वाले हैं 'सेंचुरी', कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा कटाक्ष

इसमें रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कितना योगदान है, इससे आप ऐसे समझ सकते हैं कि पिछले दिनों एक मॉल में आग लगी। मॉल आग में धू-धू कर जलता रहा और घंटों तक ना फायर ब्रिगेड पहुंची ना ही दमकल का कोई पता। जब तक पाकिस्तानी सेना की ब्रिगेड पहुंचती तब तक पूरा मॉल खाक हो गया। यानी जिस कराची को अपना किला बताता है पाकिस्तान उसके नगर निगम तक एक फायर ब्रिगेड तक नहीं। इसकी तस्दीक खुद रक्षा मंत्री ने भरी संसद में की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़