तिब्बत लौटने के लिए दलाई लामा का करें समर्थन: अमेरिकी सांसद
अमेरिका के 72 सांसदों के एक समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से दलाई लामा के तिब्बत लौटने के अधिकार का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने का अनुरोध किया है।
वाशिंगटन। अमेरिका के 72 सांसदों के एक समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से दलाई लामा के तिब्बत लौटने के अधिकार का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने और चीन के जेल में सड़ रहे सभी राजनीतिक कैदियों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई के लिए आह्वान करने का अनुरोध किया है। सांसदों ने ओबामा को एक पत्र में कहा है, ‘‘हम यह कहने के लिए पत्र लिख रहे हैं कि पद पर रहते हुये आप अपनी शेष कार्यावधि के दौरान तिब्बत के लोग का समर्थन करने के प्रयास तेज करें।’’
17 अगस्त को लिखे तीन पृष्ठों वाले पत्र में कहा गया है कि, ‘‘तिब्बती लोग अमेरिका को अपने दोस्त की तरह देखते हैं। यह उनकी दोस्ती को नये, सार्थक संवाद को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक रणनीतियों और उनके अनोखे संस्कृति, धर्म और भाषाई पहचान को बचाए रख कर सम्मान देने का समय है।’’ पत्र के लिए मुहिम चलाने वाले कांग्रेस के सांसद जिम मैकग्रोवर्न ने ओबमा से हरेक अवसर पर आयोजित होने वाले हर समारोह में दलाई लामा को बुलाने का अनुरोध किया है ताकि उनके ज्ञान और दशकों के उनके चितंन से विश्व की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिल सके। यह पत्र गुरुवार को जारी किया गया है। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य प्रमुख व्यक्तियों में कांग्रेस के सांसद एलियट एंजेल, हाउस के विदेश मामलों की समिति में रैंकिंग मेम्बर नीता लोअरी सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।
अन्य न्यूज़