Russia की जेल में जासूसी के आरोप में बंद 71 वर्षीय यूक्रेनियाई व्यक्ति की मौत

prison
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

डेमचेंको का जन्म यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र के मोस्पिनो शहर में हुआ था। उनके खिलाफ अगस्त, 2023 से दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन में मुकदमा चल रहा था।

रूस के कारागार में जासूसी के आरोप में बंद 71 वर्षीय एक कैदी की मौत हो गई है। कार्यकर्ताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। मानवाधिकार समूह ‘मेमोरियल’ को प्राप्त हुए अदालती दस्तावेजों के मुताबिक रूस ने दिवंगत विक्टर डेमचेंको के खिलाफ अपना मामला बंद कर दिया था।

उन पर जासूसी करने, एक आतंकवादी समूह का हिस्सा होने, हथियार और गोला-बारूद रखने का आरोप था। अधिकारियों ने बाद में रूसी राज्य समाचार एजेंसी ‘तास’ को बताया कि डेमचेंको की 31 दिसंबर को हुई मौत से कई दिन पहले उन्हें स्ट्रोक आया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि खबर सार्वजनिक होने में इतनी देरी क्यों हुई।

डेमचेंको का जन्म यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र के मोस्पिनो शहर में हुआ था। उनके खिलाफ अगस्त, 2023 से दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन में मुकदमा चल रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़