Iran Saudi Arabia: दुश्मनी भुला नई शुरुआत करते दुनिया के दो शिया-सुन्नी देश, ईरान का डेलीगेशन पहुंचा सऊदी अरब

 Saudi Arabia
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 12 2023 4:07PM

सऊदी प्रतिनिधिमंडल के तेहरान में इसी तरह की राजनयिक यात्रा पर आने के एक हफ्ते बाद यात्रा आती है। चीन में दो खाड़ी देशों के विदेश मंत्रियों के बीच एक ऐतिहासिक बैठक में इसकी अहम भूमिका रही है। दो लंबे समय से मध्य पूर्व के प्रतिद्वंद्वियों ने अब एक साथ काम करने का संकल्प लिया है।

करीब सात साल बाद दुनिया के दो सबसे बड़े शिया और सुन्नी देश अपनी दुश्मनी को भुलाकर औपचारिक रिश्तों की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। ईरानी मीडिया ने बताया कि पिछले महीने चीन द्वारा मध्यस्थता के तहत रियाद द्वारा इसी तरह के कदम के बाद अपने राजनयिक मिशनों को फिर से खोलने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक ईरानी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सऊदी अरब पहुंचा। ईरान की आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ईरानी दूतावास का दौरा करने और दोनों देशों के बीच हालिया समझौते के अनुसार वाणिज्य दूतावास को फिर से खोलने के लिए रियाद पहुंचा।

इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के OSD ने कांग्रेस के बर्खास्तगी वाले तंज का कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

सऊदी प्रतिनिधिमंडल के तेहरान में इसी तरह की राजनयिक यात्रा पर आने के एक हफ्ते बाद यात्रा आती है। चीन में दो खाड़ी देशों के विदेश मंत्रियों के बीच एक ऐतिहासिक बैठक में इसकी अहम भूमिका रही है। दो लंबे समय से मध्य पूर्व के प्रतिद्वंद्वियों ने अब एक साथ काम करने का संकल्प लिया है। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को सऊदी किंग सलमान द्वारा रियाद में आमंत्रित किया गया है, जो रमज़ान के बाद होने वाली यात्रा की योजना है।

इसे भी पढ़ें: भिड़ेंगे इजरायल-ईरान, गल्फ बनेगा जंगी मैदान, अब इस महासंग्राम में हो जाएगी रूस और अमेरिका की भी एंट्री

रियाद में एक प्रमुख मौलवी को फांसी दिए जाने के बाद इस्लामिक गणतंत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा सऊदी राजनयिक मिशनों पर हमला किए जाने के बाद दोनों देशों ने संबंध तोड़ लिए। बीजिंग में समझौते पर पहुंचने से पहले मध्य पूर्व के दो महाशक्तियों ने इराक और ओमान में कई दौर की बातचीत की थी, ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी और उनके सऊदी समकक्ष मुसाद बिन मोहम्मद अल-ऐबन के बीच पांच दिनों तक बातचीत हुई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़