अमेरिका में हिरासत में लिये गये 117 भारतीय छात्रों की कानूनी मदद जारी: एमईए

diplomatic-contacts-with-117-indian-students-detained-in-us-legal-help-issued
[email protected] । Feb 6 2019 11:08AM

अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, ‘‘विश्वविद्यालय’’ में नामांकन को लेकर 31 जनवरी को 129 भारतीयों को हिरासत में लिया गया है। एमईए ने कहा कि अब तक, हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने अलग अलग 36 हिरासत केन्द्रों का दौरा

नयी दिल्ली। भारत ने मंगलवार को कहा कि उसने एक फर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन करने पर अमेरिका में हिरासत में लिये गये कुल 129 में से 117 भारतीय छात्रों तक राजनयिक संपर्क हासिल कर लिया है और उन्हें कानूनी मदद दी जा रही है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार भारतीय छात्रों को हिरासत में लेने के मामले पर करीबी नजर बनाए हुए है और सक्रिय रूप से कदम उठा रही है।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गुर्दे में पथरी

अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, ‘‘विश्वविद्यालय’’ में नामांकन को लेकर 31 जनवरी को 129 भारतीयों को हिरासत में लिया गया है। एमईए ने कहा कि अब तक, हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने अलग अलग 36 हिरासत केन्द्रों का दौरा करके इनमें से 117 तक राजनयिक संपर्क स्थापित कर लिया है। इसमें कहा गया कि बचे हुए 12 छात्रों तक राजनयिक संपर्क के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़ें- पोप फ्रांसिस, शीर्ष इमाम ने आस्था की स्वतंत्रता के लिए अपील की

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़