Donald Trump के अफगानिस्तान में नाटो की भागीदारी को कम करके आंकने पर ब्रिटेन में तीखी प्रतिक्रिया

Donald Trump
प्रतिरूप फोटो
ANI

ब्रिटेन में ट्रंप की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और अमेरिकी राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि वह इस टिप्पणी के लिए माफी मांगें। तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने 9/11 के बाद कहा था कि अलकायदा के हमलों के जवाब में ब्रिटेन अमेरिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को लेकर शुक्रवार को ब्रिटेन में कई लोगों में आक्रोश देखा गया कि अफगानिस्तान युद्ध के दौरान नाटो देशों के सैनिक अग्रिम मोर्चे से दूर रहे थे।

स्विट्जरलैंड के दावोस में बृहस्पतिवार को ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि अनुरोध किए जाने पर नाटो अमेरिका का समर्थन करने के लिए मौजूद रहेगा। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है, अगर हमें कभी उनकी जरूरत पड़ी तो क्या वे मौजूद रहेंगे? यही असली परीक्षा है और मुझे इस पर यकीन नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कभी उनकी जरूरत नहीं पड़ी, हमने उनसे कभी कुछ मांगा भी नहीं। आप जानते हैं, वे कहेंगे कि उन्होंने अफगानिस्तान में कुछ सैनिक भेजे थे या कुछ और, तथा उन्होंने भेजे भी थे, लेकिन वे अग्रिम मोर्चे से थोड़ा पीछे रहे।’’

ब्रिटेन में ट्रंप की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और अमेरिकी राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि वह इस टिप्पणी के लिए माफी मांगें। तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने 9/11 के बाद कहा था कि अलकायदा के हमलों के जवाब में ब्रिटेन अमेरिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़