Texas में बस अड्डे पर वाहन चालक ने भीड़ को रौंदा, सात लोगों की मौत

rams into crowd
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एक एसयूवी चालक ने बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे लोगों पर अपना वाहन चढ़ा दिया जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए।

ब्राउंसविले। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में सीमावर्ती शहर ब्राउंसविले में एक एसयूवी चालक ने बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे लोगों पर अपना वाहन चढ़ा दिया जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह बस अड्डा एक शरणार्थी शिविर के बाहर बना हुआ है। शरणार्थी शिविर ‘बिशप एनरीक सैन पेड्रो ओजानाम सेंटर’ के निदेशक विक्टर माल्डोनाडो ने कहा कि उन्होंने रविवार सुबह दुर्घटना के बारे में सूचना मिलने पर शिविर में लगे निगरानी कैमरे के वीडियो को देखा था।

माल्डोनाडो ने कहा, ‘‘ हमने वीडियो में देखा कि यह एसयूवी एक रेंज रोवर थी और इसने तेज गति से लाल बत्ती को पार किया और बस अड्डे में बैठे लोगों पर यह चढ़ गई।’’ उन्होंने बताया कि बस अड्डे में बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए लोग सड़क किनारे बनी पट्टी पर बैठे हुए थे। इस दुर्घटना में हताहत हुए अधिकतर लोग वेनेजुएला से हैं। निदेशक के अनुसार वाहन सड़क किनारे बनी पट्टी से टकराने के बाद पलट गया और 200 फुट दूरी तक पहुंच गया। वहां टहल रहे कुछ लोग भी वाहन की चपेट में आ गए।

इसे भी पढ़ें: Lula ने असांजे की रिहाई के लिए समन्वित प्रयासों की मांग की

ब्राउंसविले पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने कहा कि दुर्घटना सुबह साढ़े आठ बजे हुई और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चालक ने जानबूझ कर लोगों को निशाना बनाया अथवा यह कोई हादसा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। शरणार्थी शिविर के निदेशक ने बताया कि दुर्घटना के पहले किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं मिली, लेकिन बाद में लोगों ने यहां आकर धमकी दी। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग गेट पर आए और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि ये हमारे कारण हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़