Haiti Drone Attack | हैती में रूह कंपाने वाला ड्रोन हमला, झुग्गी बस्ती में 8 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

Haiti
ANI
रेनू तिवारी । Sep 23 2025 12:54PM

हैती की राजधानी में एक संदिग्ध गिरोह के नेता को निशाना बनाकर एक झुग्गी बस्ती में किए गए विस्फोटक ड्रोन के हमले मेंकम से कम आठ बच्चों की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

हैती की राजधानी हैती के गिरोह-नियंत्रित स्लम सिटी सोलेइल में एक संदिग्ध गिरोह के नेता को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, उनके रिश्तेदारों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया। उन्होंने शनिवार रात हुए हमले के लिए पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराया। पीड़ितों के रिश्तेदारों एवं कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी। रिश्तेदारों एवं कार्यकर्ताओं ने इस हमले के लिये पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। यह विस्फोट शनिवार रात सिटे सोलेइल में हुआ, जिसका नियंत्रण विव अनसनम के पास है, जो शक्तिशाली गिरोहों का एक गठबंधन है। इसे अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें: 'उनका अफेयर था, गर्भावस्था के दौरान मुझे प्रताड़ित किया', Kumar Sanu की पूर्व पत्नी Rita Bhattacharya ने सिंगर पर लगाए गंभीर आरोप

इस गठबंधन के नेताओं में से एक जिमी चेरिज़ियर ने हमले का बदला लेने की कसम खाई है। चेरिजियर को बारबेक्यू के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हुयी है। अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के विरुद्ध वैश्विक पहल में हैती वेधशाला के प्रमुख रोमेन ली कौर ने कहा कि यह हमला जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल उठाता है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: सीमांचल से ओवैसी का 'मुस्लिम दांव', क्या महागठबंधन के वोट बैंक में लगेगी सेंध?

उन्होंने कहा, ‘‘इस हमले को अब 48 घंटे हो चुके हैं और अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है या सार्वजनिक रूप से ज़िम्मेदारी नहीं ली है। आखिरकार, इस हमले की ज़िम्मेदारी कौन लेगा - प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति परिषद, निजी सुरक्षा कंपनियां या हैती का राष्ट्रीय पुलिस नेतृत्व।’’ हैती नेशनल पुलिस के प्रवक्ता लायनेल लजारे इस हमले पर टिप्प्णी के लिये उपलब्ध नहीं हो सके।

All the updates here:

अन्य न्यूज़