उत्तरी कैलिफोर्निया में 6.2 तीव्रता का भूकंप; कोई सुनामी या बड़ी क्षति नहीं

Earthquake of magnitude 6.2 hits Northern California

अमेरिका के नदर्न कैलिफोर्निया में भीषण भूकंप आया।अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि इस भूकंप के कारण एक करोड़ डॉलर से कम का नुकसान हुआ है और कोई हताहत नहीं हुआ है।

पेट्रोलिया (अमेरिका)।अमेरिका के नदर्न कैलिफोर्निया तट पर सोमवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आने से, क्षेत्र में तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी आने की आशंका नहीं है। भूकंप दोपहर 12 बजे के ठीक बाद आया और इसका केंद्र छोटे से कस्बे पेट्रोलिया के निकट सैन फ्रांसिस्को के पश्चिमोत्तर में करीब 337 किलोमीटर दूर एक तट के पास था।

इसे भी पढ़ें: स्वर्ण मंदिर मामले पर ब्रिटेन की सिख सांसद ने दिया विवादित बयान, जमकर हो रही आलोचना

पेट्रोलिया में 1,000 से कम लोग रहते है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि इस भूकंप के कारण एक करोड़ डॉलर से कम का नुकसान हुआ है और कोई हताहत नहीं हुआ है। पेट्रोलिया जनरल स्टोर प्रबंधक जेन डेक्टर ने ‘सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल’ को बताया कि झटके करीब 20 सेकंड तक महसूस किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़