अमीर देशों के ऐतिहासिक योगदान को भुलाने की कोशिश हो रही : भूपेंद्र यादव

Bhupendra Yadav
ANI

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में अहम मुद्दों पर प्रगति कुछ मौलिक दृष्टिकोणों पर विचारों में भिन्नता के कारण अच्छी नहीं रही है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में अहम मुद्दों पर प्रगति कुछ मौलिक दृष्टिकोणों पर विचारों में भिन्नता के कारण अच्छी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि इसमें विकसित देशों के ऐतिहासिक योगदानों तथा जिम्मेदारियों को ‘‘भुलाने या उनकी अनदेखी’’ करने का प्रयास किया गया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अकोला से फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों से की बातचीत

यादव ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर जलवायु वित्तपोषण के लिए अहम मुद्दों पर मंत्रीस्तरीय वार्ता कीअगुवाई कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जलवायु मुद्दों पर कुछ मौलिक दृष्टिकोणों पर विचारों की भिन्नता के कारण अहम मुद्दों पर प्रगति अच्छी नहीं रही।’’ उन्होंने कहा कि कई प्रमुख मुद्दों को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़