अमेरिका में वेनेजुएला के नागरिकों को मिले कानूनी संरक्षण को समाप्त करना अवैध था: Federal court

high court
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

न्यायाधीशों की पीठ ने निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें कहा गया था कि गृहमंत्री क्रिस्टी नोएम ने वेनेजुएला के लोगों को संरक्षण देने की अस्थायी व्यवस्था को समाप्त करके अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया था।

अमेरिका की एक संघीय अपीलीय अदालत ने बुधवार को फैसला दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा देश में वेनेजुएला के हजारों नागरिकों को निवास और काम करने की अनुमति देने वाले कानूनी उपायों को समाप्त किया जाना गैरकानूनी था।

यहां नौवीं ‘अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’ के तीन न्यायाधीशों की पीठ ने निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें कहा गया था कि गृहमंत्री क्रिस्टी नोएम ने वेनेजुएला के लोगों को संरक्षण देने की अस्थायी व्यवस्था को समाप्त करके अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया था।

हालांकि, इस फैसले का तत्काल कोई व्यावहारिक असर नहीं होगा क्योंकि अक्टूबर में अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने अंतिम निर्णय आने तक नोएम के फैसले को प्रभावी रखने की अनुमति दे दी थी। गृह मंत्रालय से फैसले पर ई-मेल भेजकर मांगी गई प्रतिक्रिया का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़