इंग्लैंड के क्रिकेटरों को श्रीलंका में राजनीतिक प्रदर्शनों से दूर रहने की ताकीद

england-cricketers-warn-to-stay-away-from-political-performances-in-sri-lanka
[email protected] । Oct 30 2018 2:49PM

इंग्लैंड के क्रिकेटरों को इस समय राजनीतिक उथलपुथल से जूझ रहे श्रीलंका में किसी भी तरह के राजनीतिक प्रदर्शनों से दूर रहने की ताकीद की गई है ।

कोलंबो। इंग्लैंड के क्रिकेटरों को इस समय राजनीतिक उथलपुथल से जूझ रहे श्रीलंका में किसी भी तरह के राजनीतिक प्रदर्शनों से दूर रहने की ताकीद की गई है । श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त करके उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को शपथ दिलाई । इंग्लैंड के प्रवक्ता डैनी रूबेन ने कहा ,‘‘ हम सतर्कता बरत रहे हैं और राजनीतिक सभाओं या प्रदर्शनों से बच रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें श्रीलंका में राजनीतिक प्रदर्शनों की जानकारी है लेकिन हम पूरा ध्यान पहले टेस्ट की तैयारी पर लगा रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा कि कोलंबो में चार दिवसीय अभ्यास मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा । इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट गॉल में छह नवंबर से खेला जायेगा । 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़