UAE Investment in Kashmir: कश्मीर में इस मुस्लिम देश की हुई एंट्री, दुनिया के उड़े होश

UAE Investment in Kashmi
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 21 2023 7:12PM

कश्मीर में काम करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात का एमआर ग्रुप 500 करोड़ का भारी-भरकम निवेश कर रहा है। इसके तहत 250 करोड़ में एक विशाल मॉल बनाया जा रहा है।

कश्मीर से आई खबर दुनिया को हैरान करने के लिए काफी है। इस खबर को पढ़कर पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। पहली बार एक ताकतवर मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात ने कश्मीर के लिए खजाना खोल दिया है। लेकिन ये खबर पाकिस्तान के लोगों के लिए परेशानी बढ़ा सकता है। बता दें कि कश्मीर में काम करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात का एमआर ग्रुप 500 करोड़ का भारी-भरकम निवेश कर रहा है। इसके तहत 250 करोड़ में एक विशाल मॉल बनाया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Kashmir में खुला सबसे बड़ा Gaming Arena, बच्चों के लिए हैं 100 से ज्यादा Indoor Games

पहला बड़ा एफडीआई

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मेगा-मॉल जम्मू और कश्मीर में पहला महत्वपूर्ण प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) निवेश है। एम्मार समूह ने मेगा-मॉल स्थापित करने के लिए ₹250 करोड़ का निवेश करने की योजना बनाई है, जो 500 से अधिक दुकानों के साथ इस क्षेत्र के सबसे बड़े मॉलों में से एक है। एम्मार और दिल्ली स्थित रियल एस्टेट फर्म मैग्ना वेव्स बिल्डटेक का एक संयुक्त उद्यम, मॉल 2026 तक परिचालित होने की संभावना है। एमार समूह जम्मू और श्रीनगर में आईटी टावर लगाने में भी निवेश करेगा। निवेश ₹500 करोड़ तक पहुंच जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में राहुल गांधी ने रेप पीड़ितों को लेकर दिया था बयान, दिल्ली पुलिस ने मांगा विवरण, तो कांग्रेस नेता ने 4 पेज में दिया गोल-मोल जवाब

उत्साहजनक निवेश

नई औद्योगिक नीति के लागू होने के 22 महीनों के भीतर जम्मू-कश्मीर को 5,000 से अधिक घरेलू और विदेशी कंपनियों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। एलजी ने कहा कि औसतन हर दिन आठ कंपनियों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश करने की इच्छा जताई है। “यूटी में हर दिन एक नया उद्योग चालू हो रहा है। पिछले महीने, 45 उद्योगों ने अपना परिचालन शुरू किया। एम्मार के सीईओ अमित जैन ने कहा कि श्रीनगर में मॉल एक मील का पत्थर परियोजना है। "हम इसकी क्षमता के बारे में उत्साहित हैं। एम्मार समूह के रूप में हम संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख खुदरा ब्रांडों के साथ मजबूत रिश्ते लेकर आए हैं, जिनमें से अधिकांश इस पहल के माध्यम से भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़