Kashmir में खुला सबसे बड़ा Gaming Arena, बच्चों के लिए हैं 100 से ज्यादा Indoor Games

Kashmir Gaming Arena
Prabhasakshi

आपको कश्मीर में पहले गेमिंग एरीना के बारे में बताते हैं। श्रीनगर में आईनॉक्स कॉम्प्लेक्स में 'द पैवेलियन स्पोर्ट्स एरीना' खुला है। 17,000 वर्ग फुट में फैले इस क्षेत्र में कई प्रकार के इनडोर खेल उपलब्ध हैं जिसमें बच्चे अपना काफी समय गुजार सकते हैं।

कश्मीर में माहौल पूरी तरह बदल चुका है। हमने अभी एक दिन पहले देखा कि दुबई की एक कंपनी ने कश्मीर में पहला विदेशी निवेश किया है जिसके तहत सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाया जायेगा, हमने देखा कि कश्मीर में कुछ दिनों पहले पहला मल्टीप्लेक्स खुला जिसमें फिल्में हाउसफुल जाने लगी हैं, हमने देखा कि कश्मीर में पर्यटकों की संख्या इस सीजन में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, हमने देखा कि जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करते समय बताया गया कि इस सीजन में गुलमर्ग स्थित गोंडोला राइड ने 100 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रच दिया। दरअसल कश्मीर के लोग शुरू से ही वह सब सुविधाएं चाहते थे जोकि देश के अन्य भागों में मौजूद थीं लेकिन हालात बिगाड़ने वालों ने ऐसा होने नहीं दिया। आज जब हालात पूरी तरह सुधर चुके हैं तो खुद कश्मीरी आगे आकर सुविधाओं को विकसित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Doodhpathri में खूबसूरत नजारों को देखते हुए खाएं मक्के की रोटी, सरसों का साग और पीजिये नून चाय

आज की रिपोर्ट में आपको कश्मीर में पहले गेमिंग एरीना के बारे में बताते हैं। श्रीनगर में आईनॉक्स कॉम्प्लेक्स में 'द पैवेलियन स्पोर्ट्स एरीना' खुला है। 17,000 वर्ग फुट में फैले इस क्षेत्र में कई प्रकार के इनडोर खेल उपलब्ध हैं जिसमें बच्चे अपना काफी समय गुजार सकते हैं। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस स्थल का जायजा लेने के दौरान पाया कि 100 इनडोर खेल और अन्य गतिविधियां इसे भारत के सबसे बड़े गेमिंग क्षेत्रों में शुमार करते हैं। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब इसके संस्थापक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कश्मीर में इनडोर गेम्स जोन की काफी कमी महसूस की जा रही थी वहीं यहां अपने बच्चों को लेकर आये लोगों का कहना था कि बच्चे दिन भर मोबाइल पर लगे रहते थे, अगर उन्हें कहीं बाहर लेकर जायें तो दिक्कत यह थी कि मनोरंजन के कोई साधन नहीं थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़