एर्दोआन ने नए संविधान के लिए कानूनी विशेषज्ञों की नियुक्ति की

Recep erodgan
ANI

वर्तमान संविधान जिसे 1980 में एक सैन्य तख्तापलट के बाद तैयार किया गया था अब पुराना हो चुका है और इसमें कई बार संशोधन के बावजूद इसमें सैन्य प्रभाव के तत्व बरकरार हैं।

तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक नए संविधान पर काम शुरू करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम नियुक्त की है। उनके आलोचकों का कहना है कि इससे वह 2028 में अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी सत्ता में बने रह सकते हैं।

साल 2014 से तुर्किए के राष्ट्रपति के रूप में नेतृत्व कर रहे एर्दोआन इससे पहले एक दशक से अधिक समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने एक नए संविधान की वकालत की है और दलील दी है कि वर्तमान संविधान जिसे 1980 में एक सैन्य तख्तापलट के बाद तैयार किया गया था अब पुराना हो चुका है और इसमें कई बार संशोधन के बावजूद इसमें सैन्य प्रभाव के तत्व बरकरार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़