Semiconductor Chips की जंग और तेज हुई, अमेरिका ने China के तकनीकी सपनों पर कर दिया सीधा वार

सरकारी आदेश के अनुसार संबंधित कंपनी को छह महीनों के भीतर इस अधिग्रहण से पूरी तरह अलग होना होगा। अमेरिका की विदेशी निवेश निगरानी समिति ने जांच के दौरान यह निष्कर्ष निकाला कि इस सौदे के जरिये संवेदनशील चिप्स निर्माण तकनीक गलत हाथों में जा सकती है।
चीन और अमेरिका के संबंधों में फिर से तनाव नजर आ रहा है क्योंकि अमेरिका ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि तकनीक के मोर्चे पर वह किसी भी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं है। हम आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा और चीन से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए एक अहम चिप्स डील को रोक दिया है। यह फैसला अमेरिका की एक फोटोनिक्स कंपनी द्वारा एक घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस तकनीक से जुड़ी इकाई के अधिग्रहण को लेकर लिया गया है। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इस सौदे के पीछे परोक्ष रूप से चीनी नियंत्रण का खतरा है, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है।
सरकारी आदेश के अनुसार संबंधित कंपनी को छह महीनों के भीतर इस अधिग्रहण से पूरी तरह अलग होना होगा। अमेरिका की विदेशी निवेश निगरानी समिति ने जांच के दौरान यह निष्कर्ष निकाला कि इस सौदे के जरिये संवेदनशील चिप्स निर्माण तकनीक गलत हाथों में जा सकती है। प्रशासन ने भले ही तकनीकी जोखिमों का ब्योरा सार्वजनिक न किया हो, लेकिन संकेत साफ हैं कि मामला साधारण कारोबारी सौदे से कहीं आगे का है।
इसे भी पढ़ें: जयशंकर को चीन पर कौन सी चिट्ठी मिली, भारत अब क्या बड़ा कदम उठाने जा रहा है?
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच तकनीकी वर्चस्व को लेकर तनाव अपने चरम पर है। देखा जाये तो सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रक्षा तकनीक आज सिर्फ व्यापार का विषय नहीं रह गए हैं, बल्कि सीधे तौर पर सामरिक ताकत और भविष्य के युद्ध की तैयारी से जुड़ चुके हैं। ट्रम्प प्रशासन का यह कदम उसी बदले हुए वैश्विक यथार्थ की एक कड़ी है।
देखा जाये तो ट्रम्प प्रशासन अब चीन को केवल आर्थिक प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि एक पूर्ण रणनीतिक चुनौती के रूप में देख रहा है। यही कारण है कि तकनीक के हर छोटे बड़े सौदे में अब सुरक्षा चश्मा पहन कर देखा जा रहा है। आज की दुनिया में चिप्स और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक तकनीक वही स्थान रखती है जो कभी तेल और हथियारों को हासिल था। जिसके पास यह ताकत है, वही आने वाले दशकों की राजनीति, अर्थव्यवस्था और युद्ध के नियम तय करेगा। अमेरिका यह बात अच्छी तरह समझ चुका है और इसलिए वह किसी भी ऐसी स्थिति को स्वीकार करने को तैयार नहीं है जिसमें उसकी तकनीकी बढ़त को चुनौती मिल सके। चाहे सौदे की कीमत कम हो या कंपनी का आकार छोटा, अगर उसमें चीन की छाया दिखी तो अमेरिका का हथौड़ा गिरना तय है।
इस फैसले का सबसे बड़ा सामरिक प्रभाव यह है कि अमेरिका अपनी तकनीकी सीमाओं को अब और ऊंची दीवारों से घेर रहा है। वह स्पष्ट संदेश दे रहा है कि संवेदनशील तकनीक तक पहुंच सिर्फ भरोसेमंद और पूरी तरह नियंत्रित साझेदारों को ही मिलेगी। यह नीति आने वाले समय में रक्षा, अंतरिक्ष और उन्नत संचार प्रणालियों में अमेरिकी बढ़त को बनाए रखने में मदद कर सकती है। साथ ही यह अमेरिका के सहयोगी देशों को भी चेतावनी है कि तकनीकी निवेश में चीन की भूमिका को हल्के में न लें।
चीन के नजरिये से देखें तो यह फैसला उकसाने वाला और चुनौतीपूर्ण है। बीजिंग इसे खुले तौर पर तकनीकी दमन और संरक्षणवाद के रूप में पेश करेगा। इससे चीन के भीतर आत्मनिर्भरता की आवाज और तेज होगी। चीन पहले ही अपने चिप्स उद्योग को खड़ा करने में अरबों डॉलर झोंक रहा है और अमेरिकी रोकटोक इस प्रक्रिया को और आक्रामक बना देगी। दीर्घकाल में यह कदम चीन को वैकल्पिक तकनीकी ढांचे खड़े करने के लिए मजबूर करेगा, जिससे दुनिया दो अलग अलग तकनीकी खेमों में बंट सकती है।
अमेरिका और चीन के रिश्तों पर इसका असर साफ और तीखा होगा। दोनों देशों के बीच भरोसा पहले ही कमजोर है और ऐसे फैसले उस दूरी को और बढ़ा देंगे। व्यापार वार अब तकनीकी शीत युद्ध में बदलता नजर आ रहा है, जहां निवेश, आपूर्ति शृंखला और नवाचार सब कुछ राष्ट्रीय सुरक्षा के तराजू पर तौला जाएगा। सहयोग की संभावनाएं सिमटेंगी और टकराव की राजनीति हावी होगी।
इस पूरे घटनाक्रम से यह भी स्पष्ट है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अब शुद्ध बाजार सिद्धांतों से नहीं, बल्कि सामरिक प्राथमिकताओं से संचालित हो रही है। मुक्त व्यापार की बातें मंचों पर भले जारी रहें, लेकिन पर्दे के पीछे हर देश अपने हितों की किलेबंदी में जुटा है। तकनीक अब सबसे बड़ा हथियार बन चुकी है। भारत जैसे देशों के लिए यह घटनाक्रम एक सख्त चेतावनी भी है। तकनीकी विकास, विदेशी निवेश और राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच संतुलन साधना अब विकल्प नहीं, मजबूरी है। जो देश इस संतुलन को नहीं समझेगा, वह आने वाले समय में या तो दबाव में आएगा या पीछे छूट जाएगा।
बहरहाल, ट्रम्प का यह फैसला दुनिया को यह याद दिलाता है कि तकनीक की लड़ाई असल में शक्ति की लड़ाई है। यह लड़ाई शांत शब्दों में नहीं, बल्कि कठोर फैसलों और आक्रामक नीतियों के जरिये लड़ी जा रही है। आने वाले वर्षों में अमेरिका और चीन की यह टकराहट वैश्विक व्यवस्था की दिशा तय करेगी और शायद दुनिया को एक नए, ज्यादा खतरनाक ध्रुवीकरण की ओर ले जाएगी।
अन्य न्यूज़












